अजमेर। अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में 808वें सालाना उर्स से करीब एक माह पहले खोली गई दान पेटियों से 19 लाख रूपए से ज्यादा की राशि निकली है।
दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद की मौजूदगी में कमेटी के कारिंदों ने हरे रंग की 18 दानपेटीयों को खोला तो उसमें से 19 लाख 4 हजार की राशि सामने आई, जिसे आज दरगाह कमेटी के बैंक खाते में जमा कराया जाएगा।
नाजिम शकील अहमद ने बताया कि दरगाह में आने वाले जायरीन अपनी ओर से दरगाह परिसर में रखी दानपटियों में पैसे डालते हैं, जिन्हें दरगाह आने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए खर्च किया जाता है। दरगाह में सहूलियतों के कार्य चलते रहतें हैं। ये राशि ऐसे ही कामों पर खर्च की जाती है।
उल्लेखनीय है कि दरगाह में रखी हरे रंग की दानपेटियां दरगाह कमेटी की और पीले रंग की दानपेटियां दरगाह दीवान व खादिमों के लिए अधिकृत है।