हिसार। हरियाणा के हिसार में सोमवार दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर सीआर लॉ कालेज के निकट स्थित यूनियन बैंक में चार हथियारबंद नकाबपोश बिना नम्बर प्लेट सफेद ब्रेजा गाड़ी में आए और गार्ड से हाथापाई कर करीब 20 लाख रुपए लूट ले गए।
लुटेरों ने अंदर घुसकर बैंक कर्मचारियों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए और ग्राहकों व कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बैंक सूत्र बताते हैं कि लगभग 15-20 लाख रूपए का कैश लेकर वे राजगढ़ की ओर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फूटेज को कब्जे में ले लिया है। त्वरित जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी अनुसार हिसार के आजाद नगर क्षेत्र में सीआर ला कॉलेज के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है।
सोमवार दोपहर को बैंक में आम दिनों की काम काज चल रहा था। कर्मियों के साथ यहां ग्राहक भी पहुंचे हुए थे। बैंक में तब हड़कंप मच गया, जबकि चार नकाबपोश युवक बैंक में पहुंचे। युवकों ने गेट पर खड़े बैंक गार्ड को दबोच लिया। उसकी दोनाली बंदूक को कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर गार्ड के साथ मारपीट की गई।
गार्ड को कब्जे में करने के बाद युवकों ने दो पिस्तौल और छीनी गई बंदूक से बैंक के कर्मचारियों और वहां मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया। एक युवक कैश काउंटर पर पहुंचा और वहां पर जो भी कैश था, उसे थैले में डलवा लिया।
युवक के साथियों ने वहां मौजूद लोगों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। बैंक कर्मियों को किसी भी प्रकार की हरकत करने पर गोली मारने की धमकी दी गई। फिलहाल सूचना यही है कि बैंक से 15 से 20 लाख रुपए लूटे गए हैं। हालांकि बैंक कर्मचारी सर्वर के बंद होने के कारण लूटे गए कैश का सही आकलन नहीं कर पाए हैं।
उन्होंने बैंक के सर्वर को भी तहस नहस कर दिया। सीसीटीवी की डीवीआर समझ कर उन्होंने बैंक के सर्वर को निशाना बनाया। इसके बाद बैंक का पूरा सिस्टम ही ठप हो गया। लुटेरे वहां मौजूद लोगों को धमकाते हुए फरार हो गए। इसके बाद बैंक कर्मियों को बैंक में डकैती की सूचना पुलिस को दी।
यूनियन बैंक में डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी लोकेंद्र सिंह के साथ डीएसपी और एफएसएल टीम के साथ सीआईए स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। बैंक में डकैती की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैंक कर्मियों और अन्य उपस्थित लोगों से डकैतों के बारे में जानकारी जुटाई। सीसीटीवी फुटेज देखी और पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया। एसपी ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस छापेमारी कर रही है। बैंक से 10 से 15 लाख रुपए की लूट हुई है।