Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उदयपुर में कार से साढे़ चार करोड़ की नकदी बरामद - Sabguru News
होम Headlines उदयपुर में कार से साढे़ चार करोड़ की नकदी बरामद

उदयपुर में कार से साढे़ चार करोड़ की नकदी बरामद

0
उदयपुर में कार से साढे़ चार करोड़ की नकदी बरामद

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर रतनपुर बार्डर पर पुलिस आज एक कार में गुजरात ले जाई जा रही साढे़ चार करोड़ रूपए की नकदी बरामद की।

पुलिस के अनुसार रतनपुर बोर्डर पर उदयपुर की तरफ से आई कार को रूकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में सीट के नीचे बने खंड़ में नोटों की गड्डियां दिखाई दी। इस पर कार चालक इस बारे में पूछा गया लेकिन उनके संतोषजनक जबाव नहीं देने पर पुलिस थाने में ले जाकर उसकी गिनती की गई। गिनती के दौरान यह राशि चार करोड़ 49 लाख 99 हजार 500 पाई गई।

पुलिस ने इस मामले में गुजरात के पाटन निवासी रणजीतसिंह एवं नवनीत को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रोड एक्सीडेंट का डाटाबेस बनाने में उदयपुर अव्वल

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) और आईआईटी चेन्नई ने मिलकर एक ऐसा एप तैयार किया है, जिससे जिले में होने वाली हर सड़क दुर्घटना का डाटाबेस तैयार कर दुर्घटना के पीछे कारण और भविष्य में दुर्घटना न हो इसकी रणनीति तैयार की जा सके।

इस एप को आईरेड (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) नाम दिया है। उदयपुर जिले के लिए यह गौरव की बात है कि आइरेड (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस ) एप पर एंट्री करने के मामले में उदयपुर पूरे राज्य मे अव्वल आया है। उदयपुर जिले के थानों ने अब तक 188 हादसों की एंट्री की है, जो प्रदेश मे सबसे ज्यादा है। इस एप के इस्तेमाल से तमिलनाडु मंे सड़क हादसे करीब 30 फीसदी कम हुए हैं।

15 मार्च 2021 से राजस्थान के सभी जिलों में इस एप का पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। उदयपुर के सवीना थाना ने आइरेड एप पर अभी तक सबसे अधिक एंट्री की है। जिले के सभी थानाअधिकारी एवं आईओ के मोबाईल में यह एप इंस्टॉल है।