अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर के क्लाक टावर थाना क्षेत्र में एक गुटखा डिस्ट्रीब्यूटर फर्म पर चालीस लाख रुपए का कर वसूला गया है।
गुरुवार को डीडीजीआई की सीजीएसटी इंटेलीजेंसी विंग एवं स्टेट विंग की संयुक्त कार्रवाई के बाद डेढ़ करोड़ रुपये की वस्तु सेवा कर (जीएसटी) चोरी का मामला उजागर हुआ। फर्म ने कर चोरी के पेटे चालीस लाख रुपए जमा करा दिए।
विभाग की इंटेलिजेंस विंग ने अतिरिक्त महानिदेशक राजेंद्र कुमार की अगुवाई में अजमेर के कवंडसपुरा स्थित सेवाराम जमनादास फर्म पर गुरुवार सुबह से ही कार्रवाई की थी और फर्म के विभिन्न गोदामों, आवासों एवं एक पुश्तैनी मकान से कागजात बरामद कर कर चोरी का मामला उजागर किया।
गुटखा निर्माता तथा इस डिस्ट्रीब्यूटर फर्म के बीच लॉकडाउन अवधि के दौरान आठ सौ करोड़ के माल के लेनदेन के बाद अमल में लाई गई।