प्रयागराज। आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारियों की कर्मस्थली रहा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के आवास पर हाउस टैक्स का 4 करोड़ 33 लाख रूपए बकाया है जिसके लिए प्रयागराज नगर निगम ने नोटिस जारी की है।
आनंद भवन के तहत इस मकान के अलावा जवाहर तारामंडल और स्वराज भवन भी आता है। इसका संचालन जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल फंड करता है जिसकी अध्यक्ष कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी है। मेमोरियल फंड में कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता सदस्य हैं।
निगम के मुख्य कर अधिकारी पीके मिश्र ने कहा कि भवन के व्यावसायिक इस्तेमाल से कर की रकम बढ़ गई है। मिश्र ने कहा कि आनंद भवन को दो सप्ताह पहले ही नोटिस जारी कर कर चुकाने को कहा गया है। नोटिस के जवाब में मेमोरियल फंड के सचिव एन बालाकृष्णन ने सर्वे की पूरी रिपोर्ट देने को कहा है। प्रयागराज की मेयर अभिलाषा ने कहा कि मेमोरियल फंड को पूरी रिपोर्ट जल्द दे दी जाएगी।