राउरकेला। ओडिशा के राउरकेला शहर में इंडियन ओवरसीज बैंक की बाजार शाखा से मंगलवार को दिन दहाड़े कम से कम सात अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर करीब 45 लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस ने बताया कि तीन माेटरबाइक पर सवार होकर आए कुछ हथियारबंद बदमाश बैंक के भीतर घुसे और बैंक कर्मियों को धमकी देकर उनसे स्ट्रांग रूम की चाबी ले ली। बदमाशों ने कर्मचारियों को बंदूक की नाेक पर धमकाकर उनसे सारी नकदी लूट ली। बदमाशों ने बैंक कर्मियों को पीटा भी।
बदमाश 45 लाख रुपए की नकदी के साथ बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने लूट की सूचना मिलते ही तुरंत बैंक पहुंचकर जांच शुरू कर दी। स्टील सिटी राउरकेला से बाहर निकलने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है।
लूट के समय बैंक में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों के मुताबिक लुटेरों ने अपना चेहरा हेलमेट से ढक रखा था और वह हिंदी में बात कर रहे थे। पुलिस ने इस लूट में एक अंतरराज्यीय गिरोह के शामिल होने का संदेह जताया है।