कोटा। राजस्थान में कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस ने एक मोटरसाइकल चालक का यातायात के नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में 50 हजार का चालान काटा।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया यातायत पुलिस की ओर से जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पास वाहनों की जांच के दौरान जब एक बुलेट चालक को पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की तो वह वाहन को भगा ले गया जिसका पीछा करके उसे पकड़ा गया।
सूत्रों ने बताया कि इस मोटरसाइकिल में लगे साइलेंसर से गोली चलने जैसी तेज आवाज निकल रही थी और जिस समय वाहन चालक को रोका गया, तब वह हेलमेट नहीं पहने था साथ ही मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे।
इसके अलावा मांगने पर वाहन चालक ने मोटरसाइकिल के कागजात प्रस्तुत नहीं किए। इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक प्रियांक का 50 हजार रुपए का चालान काटा। यह चालान 10 अगस्त को मुंसिफ न्यायालय (उत्तर) में पेश किया जाएगा।