श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारी बनकर दो व्यक्तियों ने पेट्रोल पम्प दिलाने का झांसा देकर एक युवक से सात लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कुछ दिन पहले मनोज के पास दो व्यक्तियों ने फोन किया और खुद को इंडियन ऑयल कम्पनी का अधिकारी बताते हुए उसे पैट्रोल पम्प की डीलरशिप दिलाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि आईओसी द्वारा जोजासर के पास मेन रोड पर पेट्रोल पम्प लगाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पुलिस के अनुसार मनोज ने उनके झांसे में आकर उनके बताए अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर दिया।
बाद में उनके कहने पर नोहर में पंजाब नेशनल बैंक में उनके खाते में छह लाख 78 हजार रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद उक्त व्यक्तियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।