अजमेर। अजमेर रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात चैकिंग के दौरान जीआरपी को बडी सफलता हाथ लगी और आश्रम एक्सप्रेस की लगेज बोगी से बडी संख्या में नकदी तथा चांदी बरामद की गई।
जीआरपी को नियमित गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि दिल्ली अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन की लगेज बोगी में एक कट्टे में कुछ नकदी व गहने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे हैं। ट्रेन आते ही एटीएस, जीआरपी व इनकम टैक्स विभाग ने तलाशी शुरू की।
तलाशी में बोरों में भरी 96 लाख रुपए नकद, दो किलो चांदी के बर्तन जब्त किए गए। जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में बरामद नकदी दिल्ली से अहमदाबाद के लिए ले जाया जाना सामने आया है। जांच पूरी हो जाने के बाद ही असल स्थिति सामने आ पाएगी। बहरहाल इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।