Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
RSMSSB Agriculture Supervisor and Anganwari Worker Exam postponed due to gurjar aandolan-गुर्जर आंदोलन के कारण कृषि पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर परीक्षाएं स्थगित - Sabguru News
होम Career गुर्जर आंदोलन के कारण कृषि पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर परीक्षाएं स्थगित

गुर्जर आंदोलन के कारण कृषि पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर परीक्षाएं स्थगित

0
गुर्जर आंदोलन के कारण कृषि पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर परीक्षाएं स्थगित

जयपुर। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन से बिगड़ी स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को आयोजित होने वाली दो परीक्षाएं कृषि पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परीक्षाएं स्थगित होने से राज्य में हजारों अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। हजारों परीक्षार्थी आठ फरवरी को ही जयपुर, अजमेर एवं कोटा पहुंच गए। परीक्षाएं स्थगित होने से उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 10 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक जयपुर एवं कोटा में आयोजित होनी थी। वहीं इसी दिन पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोटा) सीधी भर्ती परीक्षा दोपहर दो से शाम साढ़े पांच बजे तक अजमेर में रखी गई थी। परीक्षाएं कर्मचारी चयन बोर्ड के मुताबिक परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी।