RSMSSB महिला सुपरवाइजर परीक्षा का परिणाम जारी | राजस्थान अधिनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा हाल ही में महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। यह परीक्षा 03 मार्च, 2019 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को परिणाम दस्तावेज सत्यापन की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। वे अब अपने परिणाम और कट ऑफ मार्क्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।
इसके परिणाम की पीडीएफ फाइल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई हैं। जिस भी उम्मीदवार ने परीक्षा में हिस्सा लिया है वे अपने परीक्षा परिणाम इस पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर ढूंढ कर पता लगा सकते हैं। जिस भी अभ्यर्थी के रोल नंबर इस सूची में हैं वे अभ्यर्थी परीक्षा का यह चरण पास कर चुके हैं।
RSMSSB महिला सुपरवाइजर परीक्षा का परिणाम ऐसे करें चेक-
- उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियिल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
- इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें।
- आप इस पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं।