Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग में अब 20 हजार 546 पदों पर होगी सीधी भर्ती - Sabguru News
होम Career नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग में अब 20 हजार 546 पदों पर होगी सीधी भर्ती

नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग में अब 20 हजार 546 पदों पर होगी सीधी भर्ती

0
नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग में अब 20 हजार 546 पदों पर होगी सीधी भर्ती

जयपुर। राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग में अब 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार एक लाख पदों की होने वाली भर्तियों में यह भर्ती की जाएगी।

विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि विभाग में अब नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 17 हजार 160 पदों पर की जा रही नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग की भर्ती में 3 हजार 386 पदों की बढ़ोतरी करते हुए अब 20 हजार 546 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन नवसृजित 3386 पदों के लिए सक्षम स्तर पर स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

निदेशक अराजपत्रित सुरेश नवल ने बताया कि अब नर्सिंग ऑफिसर के 8 हजार 750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4 हजार 847, फार्मासिस्ट के 3 हजार 67, लैबटेक्निशियन के 2 हजार 190, सहायक रेडियोग्राफर के 1 हजार 178, नेत्र सहायक के 117, डेन्टल टेक्निशियन के 151 तथा ईसीजी टेक्निशियन के 246 पदों सहित कुल 20 हजार 546 पदों पर भर्ती की जाएगी।