Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एयर इंडिया सीईओ के लिए तुर्की नागरिक के नाम पर स्वदेशी जागरण मंच को आपत्ति - Sabguru News
होम Business एयर इंडिया सीईओ के लिए तुर्की नागरिक के नाम पर स्वदेशी जागरण मंच को आपत्ति

एयर इंडिया सीईओ के लिए तुर्की नागरिक के नाम पर स्वदेशी जागरण मंच को आपत्ति

0
एयर इंडिया सीईओ के लिए तुर्की नागरिक के नाम पर स्वदेशी जागरण मंच को आपत्ति

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सहयोगी संगठन स्वदेशी जागरण मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी ने एयर इंडिया के मुख्य अधिशासी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद पर तुर्की के व्यक्ति के चयन को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताया है और उसे यकीन है कि ‘देश की सुरक्षा के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील’ वर्तमान केंद्र सरकार इसे ध्यान में रख कर निर्णय करेगी।

आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि भारत के बारे में तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन की सोच को देखते हुए एयर इंडिया के महत्वपूर्ण पद पर तुर्की के एक व्यक्ति को बिठाने की योजना से निश्चति रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कुछ चिंताएं उभरती हैं।

गौरतलब है कि एयर इंडिया अब निजी हाथों में चली गयी है और टाटा उद्योग घराने ने इस प्रतिष्ठित एयरलाइन की बागडोर संभालने के बाद इसके सीईओ एवं एमडी का पद टर्किश एयरलाइन्स के पूर्व प्रमुख इलकेर आयीची को देने का फैसला किया है। सरकार को इसकी मंजूरी देनी है। मीडिया की रपटों से संकेत मिलता है कि इलकेर आयीची के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ पुराने संबंध रहे हैं।

महाजन ने कहा कि यह केंद्र सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बहुत संवेदनशील है और एयरइंडिया के प्रबंध से जुड़े महत्वपूर्ण पर के बारे निर्णय करते हुए वह इस पर निश्चित रूप से ध्यान देगी।
उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बहुत संवेदनशील है। जिस तरह चीन की कंपनियों के ऐप पर पाबंदी लगाई गई है। चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के साथ निवेश और कारोबार के संबंध में सरकार ने जो कदम उठाए हैं उससे इस विषय के प्रति उसकी संवेदनशीलता में गहराई दिखती है।

महाजन ने कहा कि सरकार को इससे जुड़ी चिंताओं पर ध्यान देना चाहिए और यकीनन वह (एयर इंडिया के सीईओ के मामले में ) इस पर जरूरत ध्यान देगी। यह कहे जाने पर कि अब जबकि यह एयरलाइन निजी हाथ में चली गई है, इस तरह के फैसले में सरकार को दखल देने की क्या जरूरत है तो एसजेएम के पदाधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया कोई आलू की टिक्की बेचने वाली कंपनी थोड़े ही है। एयरलाइन देश के लिए एक रणनीतिक महत्व का क्षेत्र है।

गौरतलब है कि वर्षों से लम्बित एक उलझे विनिवेश कार्यक्रम के तहत टाटा समूह ने एयर इंडिया और उसकी अनुषंगी कंपनियों का नियंत्रण हासिल किया है। टाटा संस ने तुर्किश एयरलाइन्स के पूर्व प्रमुख आयीची का चयन एयर इंडिया के सीईओ एवं एमडी के पद के लिए करने की घोषणा इसी माह की 14 तारीख को की थी।

टाटा समूह ने कहा था कि एयर इंडया के नए चयनित सीईओ सरकार की मंजूरी मिल जाने पर पहली अप्रैल तक पद भार संभाल सकते हैं। के बाद सरकार को उसने नाम की मंजूरी का प्रस्ताव भेजा है, पर अभी इस मामले में कोई निर्णय सार्वजनिक नहीं हुआ है।