Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गोवत्स पूजन से प्रभात ग्रामों की प्रर्दशनी का शुभारम्भ - Sabguru News
होम Latest news गोवत्स पूजन से प्रभात ग्रामों की प्रर्दशनी का शुभारम्भ

गोवत्स पूजन से प्रभात ग्रामों की प्रर्दशनी का शुभारम्भ

0
गोवत्स पूजन से प्रभात ग्रामों की प्रर्दशनी का शुभारम्भ

डूंगरपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य महंत स्वामी अच्युतानंद महाराज के साथ भेंट व चर्चा की एवं उनको नागपुर पधारने का निमंत्रण दिया।

बेणेश्वरधाम से सीधे सरसंघचालक भेमई पहुंचे जहां पर ग्राम वासियों व ग्राम विकास समिति ने उत्साह पूर्वक उनका पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ सैंकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर उनका स्वागत, अभिनन्दन किया। महिला समिति द्वारा आयोजित गौपूजन में सरसंघचालक ने गौ माता को अपने हाथ से गुड़ खिलाया, इस अवसर पर संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख स्वांतरंजन, राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, चितौड़ प्रांत प्रचारक विजयानंद उपस्थित थे।

प्रर्दशनी उद्घाटन

प्रभात ग्राम मिलन में देशभर से आए हुए सहभागियों के लिए राजस्थान के प्रभात ग्राम के कार्यों को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य वी भागय्या एवम ग्राम विकास गतिविधि के सहसंयोजक गुरूराज ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन एवं गोवत्स (बछड़े)का पूजन कर किया।

प्रदर्शनी में कोटा जिले के डूंगरज्या,बांरा के रूपपुरा, बांसवाडा के राखो, राजसमंद के पीपलांत्री में हुए उल्लेखनीय परिवर्तनों को चित्रों के माध्यम से बताया गया है। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के क्रम मे समाज नायकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के चित्र एवं संक्षिप्त जीवन के बारे मे जानकारी दी गई है।

इसके अतिरिक्त ग्राम विकास, शिक्षा,सामाजिक चेतना, जीवन मूल्य, स्वरोजगार, जैविक खेती, जल संरक्षण, पशु-नस्ल सुधार आदि विषयों मे कार्य करने वाले अनेक संगठन के कार्यों का चित्रण भी प्रदर्शनी में सम्मिलित है।

देखन आवे दूर-दूर से, ऐसा गांव बनाना है…