नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने लद्दाख के गलवां घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद हाेने पर शोक व्यक्त करते हुए चीन के हिंसक तेवर की निंदा की है।
भागवत ने बुधवार को ट्वीट किया कि संघ भारतीय सैनिकों को सलाम करता है जो लद्दाख क्षेत्र की गलवां घाटी में देश की अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। हम जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपनी जवान गवाई।
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि आरएसएस चीन की सरकार और उसकी सेना के आक्रामक और हिंसक व्यवहार की निंदा करता है। हम सभी भारतीय संकट के इस घड़ी में भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़े हैं।