अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघसंचालक डॉ. मोहन भागवत राजस्थान के तीर्थराज पुष्कर में 11 सितंबर तक प्रवास करेंगे।
भागवत सात से नौ सितंबर तक यहां आयोजित हो रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में शिरकत करने आए हैं। इसमें देशभर के आरएसएस के चुनिंदा 200 पदाधिकारी शिरकत करेंगे।
समन्वय बैठक पुष्कर के माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित होगी। भागवत ने आज पुष्कर सरोवर की पूजा की। इस दौरान वह श्रीजी महाराज श्रीश्यामदेव जी से मुलाकात की। उधर, जिला प्रशासन एवं खुफिया पुलिस सुरक्षा के चाकचौबंद प्रबंध कर रही हैं।
संघ के सूत्रों ने बताया कि संघ की इस तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक का मकसद देश की वर्तमान परिस्थितियों के साथ साथ राष्ट्रहित के मुद्दों, संघ के विभिन्न प्रकल्पों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन करना है।
संघ प्रमुख पुष्कर में रहकर पूरे आयोजन की पृष्ठभूमि तैयार करते हुए संघ एवं भाजपा समेत संघ के विभिन्न प्रकल्पों की उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा करने के बाद तीन दिवसीय समन्वय बैठक में अपनी बात रखेंगे। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष (भाजपा) जेपी नड्डा के शिरकत करने की भी पूरी संभावना है।