Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डूंगरपुर : प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे मोहन भागवत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer डूंगरपुर : प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे मोहन भागवत

डूंगरपुर : प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे मोहन भागवत

0
डूंगरपुर : प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे मोहन भागवत

डूंगरपुर। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का हर पांच साल में आयोजित होने वाला अखिल भारतीय ग्राम विकास-प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम आगामी 24 से 26 फरवरी तक चितौड़ प्रांत के डूंगरपुर जिले के गांव भेमई में होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ मोहन भागवत का उद्बोधन होगा।

इधर सरसंघचालक मोहन भागवत के प्रवास पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चितौड़ प्रान्त प्रचार प्रमुख राजेद्र लालवानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि समाज की सज्जन शक्ति व स्वयंसेवकों द्वारा संचालित गतिविधि के अंतर्गत ग्राम विकास द्वारा प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में प्रभात ग्राम(आदर्श ग्राम) एवं केन्द्र से ग्राम संकुल एवं परिसर विकास के स्थान से दो-दो कार्यकर्ता भाग लेंगे।

प्रभात ग्राम मिलन का उदघाटन जनजाति समाज के ख्यातनाम संत डॉक्टर दलसुखदास जी (संजेली धाम) करेंगे। कार्यक्रम में उदय प्रभात ग्राम, वार्षिक योजना पर विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।

मोहन भागवत का ये रहेगा कार्यक्रम

24 फरवरी को सुबह सरसंघचालक मोहन भागवत का उदयपुर हवाई अड्डे पर आगमन होगा, वहां से वे बेणेश्वर धाम प्रस्थान करेंगे। बेणेश्वर में बाल्मिकी मंदिर में जनजाति समाज के लोग भी रहेंगे। दोपहर में देव दर्शन एवं पूज्य अच्यूतानंद महाराज से भेंट के पश्चात भागवत का भेमई के लिए रवाना होंगे, जहां ग्रामसमिति की तरफ से उनका अभिनन्दन स्वागत होगा।

शाम से ही दो दिन के ग्राम विकास बैठक में भाग लेकर रविवार सुबह ग्राम सभा के सम्बोन्धन के पश्चात सागवाड़ा जिले के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण में उनका सान्निध्य मिलेगा। वे उसी दिन उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।