जयपुर/अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक सात सितम्बर से राजस्थान में अजमेर की तीर्थ नगरी पुष्कर में आयोजित होगी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय समन्वय बैठक सात सितम्बर से नौ सितम्बर तक होगी। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य और समाज जीवन के विविध क्षेत्रों (सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, शिक्षा, सेवा) में काम करने वाले तीन दर्जन संगठनों के करीब 200 अखिल भारतीय पदाधिकारी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत तीन सितम्बर को पुष्कर पहुंचेंगे। भागवत 11 सितम्बर तक पुष्कर में ही रहेंगे। इस दौरान वह वहां विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे।
डा अग्रवाल ने बताया कि बैठक में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक परिदृश्य, कृषि, पर्यावरण, जल संरक्षण सहित अन्य समसामायिक विषयों पर मंथन होगा। इस दौरान विविध क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के कार्यकर्ता भी अनुभव, विचार और उपलब्धि साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।