जयपुर। राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) राजस्थान क्षेत्र की आज चिंतन बैठक हुई जिसमें भूमि प्रदूषण रोकने तथा भूमि सुपोषण महाअभियान पर मंथन किया गया।
आरएसएस की नई राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत जामडोली में हुई इस बैठक में क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम सहित राजस्थान के कई प्रमुख प्रचारक मौजूद थे। बैठक में भाजपा की ओर से भाजपा की ओर से केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया भी मौजूद थे।
बैठक में संघ के भूमि प्रदूषण रोकने की दिशा में आगामी मुहिम पर विचार विमर्श किया गया वहीं भूमि सुपोषण महाअभियान को लेकर भी चर्चा हुई। देशभर में उपखंड-गांव स्तर पर तेरह अप्रैल को जनजागरण महाअभियान शुरूआत की जाएगी जबकि पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता पर पहले से काम जारी है।
प्रदूषित जल, रासायनिकों एवं प्लास्टिक के उपयोग के नुकसान और विभिन्न कारणों से भूमि जहरीली होती जा रही है। इसी का ध्यान रखते हुए अभियान में करीब 35 सहयोगी संगठन भी जुटेंगे।