अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजयमेरू महानगर की ओर से शुक्रवार को विजयादशमी उत्सव मोईनिया इस्लामिया स्कूल में सुबह 8:15 बजे से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारम्भ शस्त्र पूजन के साथ होगा।
मुख्य वक्ता उदबोधन के तत्पश्चात महानगर में तरुण वर्ग और बाल वर्ग के दो पथ संचलन निकलेंगे। ये संचलन सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निकाले जाएंगे। संचलन में सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में होंगे तथा बैण्ड के साथ कदम से कदम मिलाकर संचलन करेंगे।
विभाग सह सम्पर्क प्रमुख निरंजन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हर साल केी तरह विजयादशमी उत्सव पर शस्त्र पूजन होगा। यह आयोजन सुबह मोइनिया इस्लामिया स्कूल में सवा आठ बजे से आरंभ होगा। इसके बाद ठीक 10 बजे से एक पथ संचलन कक्षा 10वीं से बड़े छात्र, व्यवसायी, कर्मचारीगण का निकलेगा।
इस संचलन का मार्ग मोईनिया इस्लामिया स्कूल (आरम्भ), क्लॉक टॉवर, कस्तूरबा अस्पताल, गांधी भवन चौराहा, चूड़ी बाजार प्रवेश, गोल प्याऊ, नया बाजार चौपड़, आगरा गेट (गणेश मन्दिर), नसियां जी, महावीर सर्किल, गंज गुरूद्वारा, देहली गेट, धान मण्डी, दरगाह, महेश मेडिकल, नला बाजार, मदार गेट, कवंडसपुरा प्रवेश, अपना बाजार से वापस मोईनिया इस्लामिया स्कूल पर समापन होगा।
इसी तरह दूसरा बाल पथ संचलन का मार्ग मोईनिया इस्लामिया स्कूल से आरम्भ होकर मोईनिया मोड, विश्राम गृह (केईएम), प्लाजा सिनेमा, झूलेलाल मन्दिर, ठठेरा चौक, ऊसरी गेट, पद्मा डेयरी, केसर गंज, गोल चक्कर, डीएवी विद्यालय, केसरगंज पुलिस चौकी, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक मोड, मोईनिया स्कूल पर समापन होगा।