अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजयमेरू महानगर की ओर से शुक्रवार को विजयादशमी उत्सव के अवसर पर निकले पथसंचलन का पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत हुआ। राष्ट्रप्रेम और जोश से भरे हाथ में लाठी थामें तरुण स्वयंसेवकों की कदम मिलाकर चलती टोली, घोष की गूंज से देशभक्ति का आभास कराती धुन बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।
मोईनिया इस्लामिया स्कूल में सुबह 8:15 बजे से शस्त्र पूजन के साथ विजयदशी उत्सव मनाया गया। मुख्य वक्ता उदबोधन के तरुण वर्ग और बाल वर्ग के दो पथ संचलन सुबह 10 बजे से रवाना हुए। पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक बैण्ड के साथ कदम से कदम मिलाकर संचलन मार्ग पर बढ चले।
तरुण पथ संचलन में कक्षा 10वीं से बड़े छात्र, व्यवसायी, कर्मचारीगण शामिल रहे। यह संचलन मोईनिया इस्लामिया स्कूल से आरम्भ होक क्लॉक टॉवर, कस्तूरबा अस्पताल, गांधी भवन चौराहा, चूड़ी बाजार प्रवेश, गोल प्याऊ, नया बाजार चौपड़, आगरा गेट (गणेश मन्दिर), नसियां जी, महावीर सर्किल, गंज गुरूद्वारा, देहली गेट, धान मण्डी, दरगाह, महेश मेडिकल, नला बाजार, मदार गेट, कवंडसपुरा प्रवेश, अपना बाजार से वापस मोईनिया इस्लामिया स्कूल पहुंचा।
इसी तरह दूसरा बाल पथ संचलन मोईनिया इस्लामिया स्कूल से आरम्भ होकर मोईनिया मोड, विश्राम गृह (केईएम), प्लाजा सिनेमा, झूलेलाल मन्दिर, ठठेरा चौक, ऊसरी गेट, पद्मा डेयरी, केसर गंज, गोल चक्कर, डीएवी विद्यालय, केसरगंज पुलिस चौकी, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक मोड, मोईनिया स्कूल पहुंचकर विसर्जित हुआ।