Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर में घोष के साथ 9 स्थानों पर निकलेगा RSS का पथ संचलन - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur जयपुर में घोष के साथ 9 स्थानों पर निकलेगा RSS का पथ संचलन

जयपुर में घोष के साथ 9 स्थानों पर निकलेगा RSS का पथ संचलन

0
जयपुर में घोष के साथ 9 स्थानों पर निकलेगा RSS का पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर महानगर के तत्वावधान में विजयादशमी पर मंगलवार को शहर में 9 स्थानों पर पथ संचलन व शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित होंगे।

महानगर सह संघचालक चैनसिंह ने बताया कि ऋषि गालव भाग का कार्यक्रम सुबह 8 बजे रामनिवास बाग स्थित यूनियन फुटबॉल मैदान में आयोजित होगा। जहां उत्सव के बाद सवा 10 बजे पथ संचलन रवाना होकर अजमेरी गेट, छोटी चौपड, त्रिपोलिया, बडी चौपड, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, न्यू गेट व रामनिवास बाग होते हुए फुटबॉल मैदान में विसर्जित होगा।

इसी प्रकार विद्याधर भाग का उत्सव सुबह 7 बजे आदर्श विद्या मंदिर झोटवाडा में आयोजित होगा। जहां से साढे 9 बजे पथ संचलन रवाना होकर बृजलाल स्कूल से द्विधारा में विभाजित होगा, जो 10 बजे दुर्गादास सर्किल पर पुनः एक धारा में मिलकर पंचायत समिति, बोरिंग चौराहा, कांटा चौराहा, महाराणा प्रताप स्कूल व रामनिवास अस्पताल चौराहा होकर एवीएम स्कूल में पहुंचेगा।

उन्होंने बताया कि मालवीय भाग के सरस्वती नगर में सुबह 8 बजे उत्सव व सवा 9 बजे पथ संचलन, गोपाल नगर में सुबह पौने 8 बजे उत्सव व साढे 9 बजे पथ संचलन, मालवीय नगर में दोपहर 3 बजे उत्सव व शाम साढे 4 बजे पथ संचलन तथा विश्वविद्यालय नगर, विवेकानंद नगर व महेश नगर में सुबह साढे 7 बजे उत्सव व सवा 9 बजे विभिन्न मार्गो से पथ संचलन निकलेगा।

नर्सरी सर्किल पर होगा त्रिवेणी संगम

महानगर के सह संघचालक ने बताया कि मानसरोवर भाग का मुख्य कार्यक्रम वैशाली नगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम में सुबह 8 बजे शुरू होगा। जहां शस्त्र पूजन के बाद संघ के अखिल भारतीय अधिकारी श्रीकांत स्वयंसेवकों को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे स्टेडियम से तीन टोलियों में अलग-अलग मार्गों से पथ संचलन रवाना होगा। जिनका नर्सरी सर्किल पर पौने 12 बजे त्रिवेणी संगम होगा। पथ संचलन का यह त्रिवेणी संगम लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा।