Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर के रीट कार्यालय में हंगामा इंसाफ अली दंपती की साजिश! - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर के रीट कार्यालय में हंगामा इंसाफ अली दंपती की साजिश!

अजमेर के रीट कार्यालय में हंगामा इंसाफ अली दंपती की साजिश!

0
अजमेर के रीट कार्यालय में हंगामा इंसाफ अली दंपती की साजिश!

क्या आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ हैं पर्दे के पीछे?
राठौड़ के पक्ष में लामबंद हुए शहर व देहात के कांग्रेस के नेता
अजमेर। प्रतिपक्षी राजनीतिक दल भाजपा से दो दो हाथ करने की बजाय सत्ताधारी कांग्रेस के नेताओं के बीच ही दंगल चल रहा है। बीते दिनों अजमेर के रीट कार्यालय में हुए हंगामे के लिए कांग्रेस के नेताओं ने पुष्कर की पूर्व विधायक एवं मंत्री रहीं नसीम अख्तर तथा उनके ​पति हाजी इंसाफ अली को जिम्म्मेदार ठहराकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

अजमेर क्लब में शनिवार को जिले के शहर व देहात के कांग्रेस के अला नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर रीट कार्यालय में हुए हंगामे के लिए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, उनके पति इंसाफ अली व उनके पुत्रों सहित साथियों को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ विकास पुरुष के तमगे से नवाजने में कोई कसर बाकी नहीं छोडी।

आमतौर पर शांत स्वभाव वाले महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलकर आरोप लगाया कि गत मंगलवार को अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के गांधी दर्शन प्रशिक्षिण शिविर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर व उनके पति हाजी इंसाफ अली, पुत्र अरशद इंसाफ सहित लगभग 20 समर्थकों ने पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत हंगामा एवं गाली गलौज की जिससे प्रशिक्षण शिविर को बीच में बन्द करना पड गया।

बाहेती ने कहा कि इस तरह का व्यवहार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रीति नीतियों पर कुठाराघात है। इस घटना से मुख्यमंत्री को भी अवगत करा दिया गया था। इस घटना को पार्टी का आंतरिक मामला मानते हुए आपस में मिल बैठकर सुलझा लेने की राय बनी थी लेकिन इंसाफ दंपती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहले क्रिया की फिर झूठी प्रतिक्रिया दी, जो कि निंदनीय है।

उन्होंने बताया कि रीट कार्यालय में इंसाफ दंपती ने प्रशिक्षण शिविर में हंगामा, गाली गलौज और हाथापाई व धक्का मुक्की की। मौके की नजाकत देखते हुए समिति के सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह राठौड ने मुझे सुरक्षित निकाल दिया वरना वह तो मारपीट पर उतारू थे। उन्होंने बताया कि समस्त घटनाक्रम रीट कार्यालय के सीसी टीवी कैमरे एवं मोबाईल में रिकॉर्ड है।

उन्होंने कहा कि हाजी इंसाफ अली द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह शिविर हाल की ओर नहीं गए थे, जबकि शिविर स्थल की सीढ़ियां चढ़ते एवं उतरते हुए इंसाफ दंपती का वीडियो क्लीप मौजूद है। बाहेती ने आरोप लगाया कि हाजी इंसाफ अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना केवल गलत बयानी की बल्कि झूठ कहा कि नसीम अख्तर इंसाफ ने अमर्यादित भाषा एवं गाली गलौच नहीं की, जबकि वीडियो में नसीम अख्तर ने क्या क्या बोला यह भी सुना जा सकता है।

नसीम यह बोलती दिखाई दे रही हैं कि आज तो शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ और उमेश शर्मा ने बचा लिया, वरना बहुत जूते पड़ते। उन्होंने आरोप लगाया कि जयपुर में बैठे एक बड़े नेता विशेष के इशारे पर इंसाफ दंपती ने यह कुकृत्य कर अशोक गहलोत की सरकार को बदनाम करने एवं निजी स्वार्थ के चलते पार्टी में फूट डालने के लिए किया है।

बाहेती ने इंसाफ अली के इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के पीछे आरटीडीसी चैयरमेन एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि निगम अध्यक्ष के अजमेर की राजनीति में सक्रिय होने से अजमेर में विकास कार्य हुए हैं और वह कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कर अजमेर जिले की सभी 8 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजय कराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हीं के प्रयासों से अजमेर में विकास के कार्यों को गति मिली है।

डॉ बाहेती ने कहा कि पुष्कर में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है तथा ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है। निगम अध्यक्ष राठौड़ के प्रयासों से पुष्कर विकास प्राधिकरण का गठन होली महोत्सव का आयोजन घाटों का जीर्णोद्धार, पुष्कर का सौंदर्यीकरण, माईस का निर्माण, अंतरराष्ट्रीय पोलो ग्राउंड का निर्माण सहित 500 करोड़ की विकास योजनाएं प्रस्तावित हैं। बाहेती ने कहा कि पुष्कर में हो रहे विकास कार्यों से इंसाफ दंपती बौखला गए हैं और निजी स्वार्थ के चलते अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं। साथ ही भ्रामक बयान बाजी कर संगठन को भी नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इंसाफ दंपती बीडीओ विजय सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जबकि बीडीओ विजय सिंह के नेतृत्व में अजमेर ग्रामीण पंचायत में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं। इसी कारण सभी राजनीतिक दलों के सरपंचों ने लामबंद होकर विजय सिंह का समर्थन किया है।

आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड ने अजमेर जिले में कांग्रेस के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को ना केवल एक जुट करने का ऐतिहासिक काम किया है। एक जुट हुई कांग्रेस को अब साजिश पूर्वक तोड़ने की प्रतिक्रिया के रूप उक्त लोग काम कर रहे है। राठौड की लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए सोची समझी साजिश के तहत चंद लोगों ने यह कृत्य किया है, जिसकी जितनी निन्दा करनी चाहिए उतनी कम है। उनके इस कृत्य को आलाकमान तक बात पहुंचाकर कलई खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि मामला पुलिस में दर्ज है और जांच चल रही है। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। नौटंकी बाजी कर कांग्रेस सरकार को नुकसान पहुंचाने से बाज आना चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने भी अपने विचार रखे और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।

इंसाफ दंपती 2000 करोड़ के मालिक, जांच हो : डेयरी अध्यक्ष चौधरी

अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि डॉ श्री गोपाल बाहैती के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय हैं। उन्होंने इन्साफ दंपती पर आरोप लगाया कि वह 2000 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। एसीबी से उनकी आय से अधिक संपत्ति की जांच होनी चाहिए। पुष्कर क्षेत्र में जो जमीनों पर कब्जे हुए हैं। इसकी भी जांच होनी चाहिए। इंसाफ दंपती को माफी मांगनी चाहिए। चौधरी ने कहा कि उन्होंने राजकार्य में जाकर बाधा पहुंचाने की गलती की है। हर गलती सजा मांगती है, जो गलती उन्होंने की है, उसे महसूस करें और माफी मांगे।

राठौड़ दे रहे हैं कांग्रेस को मजबूती : पूर्व जिला प्रमुख चौधरी

प्रेस वार्ता में पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि हाजी इंसाफ अली ने 2018 में सचिन पायलट के निवास स्थान पर भी डॉ श्रीगोपाल बाहेती से दुर्व्यवहार किया था, जो कि अनुचित है। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एकजुटता का संदेश देखकर जिले भर में विकास कार्य कर रहे हैं। ऐसे में राठौड़ के साथ लोग जुड़ रहे है और लोगों को जुड़ना भी चाहिए। चौधरी ने कहा कि आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ राठौड़ सभी को साथ लेकर कांग्रेस को मजबूती दे रहे हैं।

प्रेस वार्ता में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

अजमेर क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, कैलाश झालीवाल, नौरत गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, गुलाम मुस्तफा, कुलदीप कपूर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, सर्वेश पारीक, शक्ति प्रताप सिंह, मुबारक अली चीता, महमूद खान, रमेश सेनानी, फखरे मोइन, विश्राम चौधरी, भंवर सिंह, पंकज छोटवानी, निमेष चौहान, सेवादल देहात जिलाध्यक्ष जय शंकर चौधरी, अब्दुल फरहान, दामोदर शर्मा, चंद्रशेखर बालोटिया, हेमंत जोधा, मुनव्वर खान, कुशाल कोमल, वसीम खान, गणेश चौहान व आरिफ खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी, शहर जिला पदाधिकारी, देहात जिला पदाधिकारी, सेवादल, ब्लॉक पदाधिकारी, पार्षद, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।