Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने को रेल मंत्री व लोकसभा अध्यक्ष से मिले RTDC अध्यक्ष - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने को रेल मंत्री व लोकसभा अध्यक्ष से मिले RTDC अध्यक्ष

राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने को रेल मंत्री व लोकसभा अध्यक्ष से मिले RTDC अध्यक्ष

0
राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने को रेल मंत्री व लोकसभा अध्यक्ष से मिले RTDC अध्यक्ष

अजमेर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल मंत्री से मुलाकात कर पैलेस ऑन व्हील जल्द शुरू करने, पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु राज्य और केंद्र के बीच को बेहतर तालमेल स्थापित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी कृष्ण रेड्डी, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके त्रिपाठी और नरेश सालेचा वरिष्ठ सदस्य (फाइनेंस) रेलवे बोर्ड आदि से व्यक्तिगत भेंट कर राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने व नए पर्यटन स्थल स्थापित करने केलिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने बाबत सकारात्मक चर्चा की!

बैठक के दौरान शाही सवारी पैलेस ऑन व्हील के एग्रीमेंट को रिन्यू कर सितंबर से प्रारंभ करने के संदर्भ में, मावली मारवाड़ मीटर गेट सेक्शन पर कामलीघाट से फूलाद के बीच पर्यटन हेतु सफारी ट्रेन चलाने एवं राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ऐसी परिसंपत्तियों जो भारत सरकार के नाम दर्ज हैं, उनको राजस्थान पर्यटन विकास निगम के नाम दर्ज कराने जैसे अति महत्वपूर्ण विषयों पर वार्ता की।

बैठक के दौरान अरविंद सिंह (सेक्रेटरी टूरिज्म), गोविंद मोहन (सेक्रेटरी कल्चर), राजीव दत्ता (ओएसडी लोकसभा अध्यक्ष), सिद्धार्थ महाजन (सचिव लोकसभा अध्यक्ष), किरण सोनी गुप्ता (डायरेक्टर वेस्ट जोन कल्चर सेंट्रल), गायत्री राठौड़ (प्रिंसिपल सेक्रेट्री टूरिज्म डिपार्टमेंट राजस्थान), निशांत जैन (डायरेक्टर टूरिज्म राजस्थान), मनीषा अरोड़ा (एमडी आरटीडीसी), मनीष कुमार फौजदार (निजी सचिव चेयरमैन आरटीडीसी) आदि मौजूद रहे।

आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि उन्हें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वस्त किया है कि हम सब मिलकर पर्यटन के विषय पर देश और प्रदेश के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करेंगे, जिससे देश विदेश से आने वाला पर्यटक अच्छी सुविधाएं प्राप्त कर सके तथा हमारी संस्कृति और विरासत को और करीब से समझ सके।