Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा : चौथ वसूली के आरोपी परिवहन कर्मियों को जेल भेजा - Sabguru News
होम Headlines कोटा : चौथ वसूली के आरोपी परिवहन कर्मियों को जेल भेजा

कोटा : चौथ वसूली के आरोपी परिवहन कर्मियों को जेल भेजा

0
कोटा : चौथ वसूली के आरोपी परिवहन कर्मियों को जेल भेजा

कोटा। राजस्थान में डूंगरपुर जिले से लगी गुजरात सीमा के निकट रतनपुर चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों से चौथ वसूली करने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा टीम की ओर से गिरफ्तार किए गए एक परिवहन उप निरीक्षक सहित पांच लोगों को न्यायालय ने 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।

पुलिस महानिदेशक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के निर्देश पर कोटा से गई एसीबी की टीम ने करीब तीन-चार दिन की छानबीन के बाद गुजरात सीमा से सटे रतनपुर चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा चौथ का पता लगाया और सबूत जमा किए।

इसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रक चालकों से चौथ वसूली करते हुए परिवहन विभाग के उड़न दस्ते के उप निरीक्षक छगन मेघवाल सहित गार्ड पूर्ण सिंह, जितेंद्र सिंह, महिपाल सिंह और एक दलाल नेपाल सिंह को गिरफ्तार किया था।

उनके पास से ब्यूरो की टीम ने ढाई लाख रुपए की राशि नकद भी बरामद की थी। इन सभी आरोपियों को एसीबी की टीम ने कल उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।

उल्लेखनीय है कि रतनपुरा स्थित चेकपोस्ट राजस्थान और गुजरात की सीमा के बिल्कुल पास है और इस चेक पोस्ट की स्थापना इसलिए की गई थी ताकि गुजरात की ओर से कोई वाहन बिना एंट्री परमिट टैक्स के भरे प्रवेश नहीं करें। यदि किसी का टैक्स देकर परमिट जारी नहीं किया गया हो तो उसका टैक्स भुगतान लेकर परमिट इस चेक पोस्ट पर जारी किया जाता था और राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती थी।

परिवहन विभाग की दृष्टि से चेक पोस्ट इतना अधिक महत्वपूर्ण था कि राज्य सरकार ने यहां पर एक जिला परिवहन अधिकारी, छह निरीक्षकों सहित बड़े लवाजमा की नियुक्त की गई थी क्योंकि इस चेक पोस्ट से राज्य सरकार को सालाना कई करोड रुपए की आय होती है। इसे राज्य की महत्वपूर्ण चेकपोस्ट माना जाता है।

इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि रतनपुर चेक पोस्ट पर गुजरात की ओर से आने वाले भारी वाहन चालकों से चौथ वसूली करके उन्हें बिना टैक्स अदायगी के ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है जिससे राज्य सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है।

इस शिकायत के मिलने के बाद पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एमएन दिनेश ने कोटा एसीबी के सहायक पुलिस अधीक्षक को इसकी जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद ही यह काररवाई की गई।

ब्यूरो की टीम ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं जिनके आधार पर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस समूचे चौथ वसूली के कारोबार में और कौन अधिकारी-कर्मचारी की भागीदारी थे ताकि उनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की जा सके।