Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वीरांगना की राशि भी रूबी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में फंसी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer वीरांगना की राशि भी रूबी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में फंसी

वीरांगना की राशि भी रूबी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में फंसी

0
वीरांगना की राशि भी रूबी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में फंसी


अजमेर। रूबी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में जमा रकम समय पर नहीं मिलने से निवेशकों का गुस्सा बढता जा रहा है। पीडित निवेशक कभी थाने तो कभी कलेक्टर की चौखट पर न्याय की आस में भटक रहे हैं।

वर्तमान में दर्जनों निवेशकों के करोड़ों रुपए सोसाइटी में फंसे हुए हैं। सोमवार को एक वीरांगना महिला निवेशक भी अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के पास पहुंची उसके करीब 12 लाख रुपए से ज्यादा कंपनी पर बकाया है।

बता दें कि रूबी क्रेडिट को­ऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश करने वाले ज्यादातर लोग पेंशनर और सीनियर सिटीजन हैं। जिन्होंने अपने जीवन भर की पूंजी का निवेश सोसाइटी में एफडीआर में की थी। बीते छह माह तक तो सोसाइटी में सब कुछ ठीक था, लेकिन जब निवेशकों की एफडीआर परिपक्व हुई तो संचालक जमा रकम देने में टालमटोल करने लगे।

ट्रांबे स्टेशन निवासी एक पीडित फकीरचंद ने बताया कि उसने प्रतिदिन अपनी बचत में से रकम जोड कर 30अक्टूबर 2017 को सोसायटी में खाता खुलवाया था। बीच में पैसे की जरूरत होने पर जमा रकम निकलवानी चाही तो नहीं मिली। अब जब इस माह खाता परिपक्वता अवधि पूर्ण हो गई तब भी भटकना पड रहा है।

कुछ ऐसा ही निवेश मंजू देवी के साथ हुआ। उसने भी 18 सितंबर 2017 को खाता खुलकवाकर अपनी बचत सोसायटी में जमा की थी। उसका भुगतान भी नहीं हो रहा। पीडितों का कहना है कि पहले सोसायटी का कार्यालय खाईलैंड में था, अब वहां कोई नहीं मिलता। संचालक ने अब​ फोन रीसीव करना भी बंद कर दिया है। कभी गलती से फोन उठा भी लिया जाता है तो टालमटोल वाला जवाब मिलता है।