Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
RUCTA members met with Dharmendra pradhan - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट

शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट

0
शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट
केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलते प्रतिनिधि मंडल के सदस्य
केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलते प्रतिनिधि मंडल के सदस्य

सबगुरु न्यूज-जयपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर उच्च शिक्षा की धरातलीय परिस्थितियो को विस्तार से रख राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं एवं शिक्षा एवं शिक्षकों की  विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की ।

<span;>इस संबंध में जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष प्रो जे पी  सिंहल ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री से पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सभी स्तरों पर शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने, देशभर में शिक्षकों के रिक्त पदों को प्राथमिकता से भरने, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में समुचित आधारभूत संरचना विकसित करने, शिक्षा के व्यापारीकरण को रोकने, स्ववित्तपोषित शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों की आर्थिक सुरक्षा हेतु समुचित प्रबंध करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप शिक्षकों का समुचित प्रशिक्षण करने और वोकेशनल विषयों हेतु प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्त करने जैसे विषयों पर विस्तार से पक्ष रखा गया। वेतनमान की सिफारिशों को समान रूप से लागू करने, उच्च योग्यता धारी शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने की मांग रखी गई।

उच्च शिक्षा से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए महामंत्री शिवानंद सिंदनकेरा ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से यूजीसी रेगुलेशन 2018 के प्रावधानों को देशभर में समान रूप से लागू करने, विसंगति निवारण समिति के रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए यूजीसी रेगुलेशन 2018 की कमियों को दूर करने, सेवारत शिक्षकों को पीएचडी कोर्स वर्क से मुक्त करने या ऑनलाइन व्यवस्था करने, सेवारत शिक्षकों को पीएचडी पात्रता परीक्षा से मुक्त करने, प्राचार्य पद का कार्यकाल सेवानिवृत्ति आयु तक करने, शोध जर्नल्स की यूजीसी केयर लिस्ट की समस्याओं के समाधान करने, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान हेतु बजट बढ़ाने, डिजिटल एवं ऑनलाइन शिक्षा की सीमा तय करते हुए डिजिटल डिवाइड की बाधाओं को दूर करने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई हुई ।

रुक्टा राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि लगभग दो घंटे तक चली भेंटवार्ता में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महासंघ के द्वारा प्रस्तुत विषयों को गहराई से समझा तथा केंद्र सरकार द्वारा हो रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए समस्याओं के समुचित समाधान का विश्वास दिलाया ।

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष एवं महामंत्री के अलावा संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, सह संगठन मंत्री जी. लक्ष्मण, उच्च शिक्षा संवर्ग प्रभारी महेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मला यादव, अतिरिक्त महामंत्री नारायण लाल गुप्ता, संजय कुमार राउत, उपाध्यक्ष मोहन पुरोहित तथा सचिव डॉ गीता भट्ट शामिल थे ।