काबुल। आतंकवादी संगठन तालिबान ने गुरुवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि उसकी सरकार किसी देश के साथ व्यापारिक संबंध नहीं चाहती है और कहा कि वह सभी के साथ बेहतर राजनयिक और कारोबारी संबंध चाहता है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक ट्वीट में कहा कि समूह ने कभी नहीं कहा कि वह किसी देश के साथ व्यापार नहीं करना चाहता है। संगठन ऐसी किसी भी अफवाह को खारिज करता है।
उसने कहा कि इस्लामिक अमीरात सभी देशों के साथ बेहतर राजनयिक और व्यापारिक संबंध चाहता है। हमने किसी भी देश के साथ व्यापार नहीं करने के बारे में नहीं कहा है। इस बारे में जो अफवाहें फैलायी गयी हैं, वे सच नहीं हैं और हम इसे खारिज करते हैं।
मुुजाहिद ने कहा कि हम ऐसी हर अफवाह को खारिज करते हैं, जो सच नहीं है। गौरतलब है कि तालिबान ने देश के 102वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ के गठन की घोषणा की। मुजाहिद ने अपने टि्वटर अकाउंट पर यह घोषणा की।