सीकर। राजस्थान के सीकर शहर के न्यू रोशनगंज इलाके में आज एक व्यक्ति के जिंदा होने की अफवाह फैल जाने से कब्रिस्तान में लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर मृतक का बेटा भी मौके पर पहुंचा। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़कर मामले की जांच शुरू की। बखेड़े की जड़ अफवाह को मानते हुए पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
न्यू रोशनगंज निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद शरीफ का गत नौ मई को कोरोना से इंतकाल हो गया था। सुबह से न्यू रोशनगंज में अफवाह फैली की शरीफ जिंदा है। जो कब्र से बाहर निकलने के लिए लोगों को पुकार रहा है। इसके बाद काफी संख्या में लोग कब्रिस्तान पहुंच गए। मृतक का बेटा मोहम्मद आदिल भी मौके पर पहुंच गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी लेने के साथ कब्रिस्तान में मौजूद भीड़ को खदेड़ा।
एएसआई हिदायत खां ने बताया कि दोपहर करीब पौने बारह बजे सूचना मिली कि नूर मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान में कब्र से आवाज आने की सूचना पर लोगों की भीड़ हो रही है। मौके पर पहुंचे तो काफी लोग वहां जमा हो रहे थे। बेटे से पूछताछ में उसने पिता को मौत के बाद 9 मई को दफनाने की बात कही। कब्रिस्तान पहुंचने की वजह किसी से पिता की कब्र से आवाज आने की अफवाह बताया। भीड़ को खदेड़कर मामले की जांच शुरू कर दी है।