मुंबई दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही गिरावट के कारण अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार चौथे दिन चढ़ते हुये सोमवार को एक पैसा चढ़कर 71.71 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया।
भारतीय मुद्रा चार दिन में 68 पैसे मजबूत हुआ है। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 12 पैसे की बढ़त में 71.72 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
रुपया आज 71.72 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर खुला। घरेलू शेयर बाजार की तेजी और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं में रही गिरावट के दम पर कारोबार के दौरान एक समय यह 71.50 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया।
इसके बाद कच्चे तेल में तेजी से तेल आयातकों ने डॉलर की लिवाली शुरू कर दी जिससे रुपया अपनी मजबूती लगभग खोता हुआ गत दिवस के मुकाबले एक पैसे की मामूली तेजी में 71.71 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीच कारोबार में इसका दिवस का निचला स्तर 71.73 रुपये प्रति डॉलर रहा।