Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rupee recovers 51 paise against US dollar-ऐतिहासिक स्तर तक लुढ़कने के बाद रुपए ने की वापसी - Sabguru News
होम Business ऐतिहासिक स्तर तक लुढ़कने के बाद रुपए ने की वापसी

ऐतिहासिक स्तर तक लुढ़कने के बाद रुपए ने की वापसी

0
ऐतिहासिक स्तर तक लुढ़कने के बाद रुपए ने की वापसी
Rupee recovers 51 paise against US dollar
Rupee recovers 51 paise against US dollar
Rupee recovers 51 paise against US dollar

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की तेजी के दम पर अंतरबैंकिग मुद्रा बाजार में रुपया दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ बुधवार को 51 पैसे की मजबूत बढ़त के साथ 72.18 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

भारतीय मुद्रा मंगलवार को 24 पैसे लुढ़ककर 72.69 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई थी जो अब तक का न्यूनतम बंद भाव है।

रुपये की शुरुआत कमजोर रही और यह 14 पैसे टूटकर 72.83 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पूंजी बाजार से पैसा निकालने से आरंभ में यह दबाव में रहा। दोपहर से पहले ही एक समय यह 72.91 रुपए प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर तक लुढ़क गया था।

दोपहर बाद शेयर बाजर में लिवाली तेज रहने से मुद्रा बाजार में भी धारणा मजबूत हुई और रुपया 71.86 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ गया। इस प्रकार आज इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार की समाप्ति पर यह मंगलवार की तुलना में 51 पैसे ऊपर 72.18 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 305 अंक की बढ़त में बंद होने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में मामूली गिरावट से रुपए को समर्थन मिला। हालाँकि, एफपीआई ने बाजार से 18.06 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी की।

लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 79.66 डॉलर प्रति बैरल के मई 2018 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया जिसने रुपए की तेजी पर लगाम का काम किया।