Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मुद्रा बाजार में रुपया 19 पैसे उछलकर 64.96 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद
होम Business मुद्रा बाजार में रुपया 19 पैसे उछलकर 64.96 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

मुद्रा बाजार में रुपया 19 पैसे उछलकर 64.96 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

0
मुद्रा बाजार में रुपया 19 पैसे उछलकर 64.96 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद
Rupee up 19 paise to 64 96 against dollar in early trade
Rupee up 19 paise to 64 96 against dollar in early trade
Rupee up 19 paise to 64 96 against dollar in early trade

मुंबई. दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में रही तूफानी तेजी के दम पर आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 19 पैसे उछलकर 64.96 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

गत कारोबारी दिवस भारतीय मुद्रा 13 पैसे की गिरावट में 65.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।

शेयर बाजार के तेजी से रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 65.02 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत रहने से यह कारोबार के दौरान 65.13 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। लेकिन, शेयर बाजार की बढ़त और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से यह 64.95 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस के मुकाबले 19 पैसे मजबूत होकर 64.96 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कोई बदलाव न करने और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के तेज होने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 577.73 अंक की तेजी में 33,596.80 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 196.75 अंक की बढ़त के साथ 10,325.15 अंक पर बंद हुआ है।