Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
IIFL से करोड़ रुपए का सोना गायब, कई कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी - Sabguru News
होम Headlines IIFL से करोड़ रुपए का सोना गायब, कई कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी

IIFL से करोड़ रुपए का सोना गायब, कई कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी

0
IIFL से करोड़ रुपए का सोना गायब, कई कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी

बोकारो। झारखंड में बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी से करीब एक करोड़ रुपए मूल्य का सोना गायब होने के मामले में पूर्व शाखा प्रबंधक समेत कई कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने शुक्रवार को यहां बताया कि निजी फाइनेंस कंपनी इंडिया इंफोलाइन (आईआईएफएल) के झारखंड ट्रेजरी के प्रबंधक बप्पा आदित्य नियोगी ने गुरुवार की देर शाम जिले के चास थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कंपनी ऑडिट में इस बात का खुलासा हुआ है कि कंपनी की चास शाखा से ग्राहक का 22 पैकेट सोना गायब है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। उक्त सोने के बदले कंपनी ने ग्राहकों को ऋण दिया है।

झा ने बताया कि मामले में वैल्लुवर अजय कुमार ठाकुर (मधुबनी, बिहार), पल्लवी सरकार, बोकारो के अमित कुमार, जियालहक, विकास सिंह और ग्राहक सेवा प्रतिनिधि प्रकाश सिंह एवं पूर्व शाखा प्रबंधक आदित्य कुमार (भोजपुर, बिहार) के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

चास पुलिस इस्पेक्टर अमिताभ राय ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच पड़ताल की गई है। सीसीटीवी फुटेज से कई खुलासे की उम्मीद है। नामजद अभियुक्तों से जल्द पूछ-ताछ की जाएगी।