मास्को । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर हुए पेरिस समझौता 2015 के लागू होने से देश के औद्योगिक विकास पर कोई खतरा नहीं है।
एक रूसी पार्टी के नेता सर्गेय मिरोनोव ने श्री पुतिन को देश के औद्योगिक विकास पर पेरिस जलवायु समझौते के लागू होने से तथाकथिक नकारात्मक प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए एक पत्र सौंपा।
मिरोनोव के मुताबिक, समझौता रूस को ऐसी स्थिति में ले जा सकता है जहां उसे गैस और तेल उत्पादन को कम करना होगा। पुतिन ने कहा कि मेरा मानना है कि इस मामले में जलवायु सिद्धांत और पेरिस समझौते को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में देखा जाना चाहिए।
राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा मानना है कि हमें वास्तविकता में औद्योगिक विकास पर इस तरह का कोई खतरा नहीं है, अगर कोई खतरा है तो उसे रोकने के लिए इस मुद्दे की निगरानी करेंगे।