मॉस्को। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा है कि रूस यूक्रेनी सशस्त्र बलों के इनफॉमेशन वारफेयर (सूचना युद्ध) और मनोवैज्ञानिक संचालन केंद्र और कीव में यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (एसबीयू) की तकनीकी सुविधाओं पर हमला करेगा। उन्होंने इन स्थानों के आस-पास रहने वाले नागरिकों से अपने घरों को छोड़ने का आह्वान किया है।
कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस के खिलाफ हमलों की सूचना छिपाने के लिए एसबीयू की तकनीकी सुविधाओं और कीव में 72वें मुख्य पीएसवाईओपीएस केंद्र पर हमला किया जाएगा। हम इन केंद्रों के आस-पास रहने वाले यूक्रेनी नागरिकों से उनके घऱों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का आह्वान करते हैं।
उन्होंने कहा कि विशेष सैन्य अभियान शुरू होने के बाद रूस के विभिन्न सरकारी संस्थानों पर साइबर हमलों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। प्रवक्ता ने कहा कि रूसी नागरिकों को लगातार धमकी के साथ-साथ स्कूलों, अनाथालयों, ट्रेन स्टेशनों और अन्य सामाजिक बुनियादी सुविधाओं पर हमले के कॉल मिल रहे हैं।
यूक्रेन के सशस्त्र बलों के सूचना एवं मनोवैज्ञानिक संचालन के 72वें मुख्य केंद्र द्वारा रूस पर सूचना हमले किए जा रहे हैं। इस दौरान एसबीयू की साइबर ऑपरेशन इकाइयों के साथ, कीव-आधारित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सिस्टम और संचार सुविधाओं का उपयोग किया जाता है।