इरकुत्स्क। रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव ने कहा है कि रूस भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों एसयू-30 का आधुनिकीकरण कर सकता है।
बोरिसोव ने मंगलवार को पत्रकारों को कहा कि भारत के पास 200 एसयू-30 लड़ाकू विमान हैं। रूस इन विमानों की परिचालन अवधि को बढ़ाने के लिए इनका आधुनिकीकरण कर सकता है।
रूसी उप प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लड़ाकू विमानों के आधुनिकीकरण में एसयू-30 एसएम इलेक्ट्रानिक उपकरण की शक्ल और सूरत बदली जाएगी जिससे विमान की परिचालन लागत में कमी आएगी। बोरिसोव ने कहा कि रूस अपने भी एसयू-30 लड़ाकू विमानों का आधुनिकीकरण करेगा।