वाशिंगटन। अमरीकी विदेश विभाग ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में काला सागर के ऊपर रूसी सैन्य विमान एसयू-27 और अमेरिकी लड़ाकू विमान ईपी-3 असुरक्षित तरीके से एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा कि रूसी सेना द्वारा हाल में असुरक्षित तरीके से किए गए अभ्यास को लेकर अमरीका बेहद चिंतित है।
हालांकि, इस घटना की खबर सबसे पहले सोमवार को रूसी समाचार एजेंसी आरआईए ने दी थी, जिसने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया था कि रूसी लड़ाकू जेट विमान ने अमरीकी नौसेना के ईपी-3ई एरिज द्वितीय का रास्ता रोका और इसे रूसी हवाईक्षेत्र का उल्लंघन करने से रोक दिया।