माॅस्को। रूस के मैग्नीतोगोर्स्क शहर में गैस धमाके में ध्वस्त हुई 10 मंजिला इमारत के मलबे में दबने से 39 लोगों की मौत हुई हैं। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
आपातकालीन मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि दुर्घटना वाले स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य समाप्त हो गया है। आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि हमने अंतिम शव को निकाल लिया है और हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि धवस्त हुई इमारत में अब को मृत व्यक्ति नहीं है। इसलिए राहत एवं बचाव कार्य समाप्त किया जाता है।
आपातकाली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस हादसे में 39 लोगों की मौत हुई है तथा 24 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।
गौरतलब है कि माॅस्को से 1400 किलोमीटर दूर मैग्नीतोगोर्स्क शहर की एक 10 मंजिला इमारत में सोमवार को भीषण गैस धमाका हुआ था। इस विस्फोट से कई अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए।