Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Russian mine yields diamond within diamond stone first of its kind - Sabguru News
होम Azab Gazab 80 करोड़ साल पुराने हीरे के अंदर मिला एक और हीरा

80 करोड़ साल पुराने हीरे के अंदर मिला एक और हीरा

0
80 करोड़ साल पुराने हीरे के अंदर मिला एक और हीरा
russian-mine-yields-diamond within diamond-stone-first-of-its-kind
russian-mine-yields-diamond within diamond-stone-first-of-its-kind
russian-mine-yields-diamond within diamond-stone-first-of-its-kind

कभी-कभी प्रकृति की कुछ ऐसी चीजें मिल जाती है, जिनके बारे में जानकर और देखकर बड़ी हैरान होती है। अब हाल ही में एक खदान में एक ऐसा हीरा मिला जिसके अंदर एक और हीरा है। जी हाँ, साइबेरिया की एक खदान में यह हीरा मिला। रूस की खदान कंपनी अलरोसा पीजेएससी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

वहीं कंपनी ने दावा किया कि हीरा 80 करोड़ साल से ज्यादा पुराना हो सकता है। मैट्रीओशका हीरे का वजन 0.62 कैरट है, जबकि इसके अंदर के पत्थर (हीरे) का वजन 0.02 कैरट है।

अलरोसा के ‘रिसर्च एंड डेवलपमेंट जियोलॉजिकल एंटरप्राइज’ के उपनिदेशक ओलेग कोवलचुक ने कहा, ” इस तरह का हीरा अभी तक कभी नहीं मिला। यह वास्तव में प्रकृति की एक अनूठी रचना है। आमतौर पर, कुछ मिनरल्स कैविटी के बने बिना दूसरों द्वारा प्रस्थापित किए जाते हैं।”

आपको बता दें, वैज्ञानिकों ने एक्स-रे माइक्रोटोमोग्राफी के साथ स्पेक्ट्रोस्कोपी के कई अलग-अलग मेथड का उपयोग करके हीरे की जांच की। अलरोसा के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की योजना आगे के विश्लेषण के लिए अमेरिका के जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट को मैट्रीओशका हीरा भेजने की है।