मास्को| रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने अपने उप-प्रधानमंत्री विताली मुतको को इसी साल होने वाले फीफा विश्व की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के सुपरवाइजरी बोर्ड से हटाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। आदेश के अनुसार एलेक्सी सोरोकिन, मुतकों का स्थान लेंगे। वह पहले एलओसी के महानिदेशक थे। मुतको ने पिछले साल दिसंबर के अंत में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह कदम अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (एलओसी) द्वारा लागाए गए अजीवन प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया है। उन्होंने रशियन फुटबाल संघ (आरएफयू) के अध्यक्ष पद से भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
एलओसी पर 2018 में रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के आयोजन की जिम्मेदारी है। इस समिति को जनवरी 2011 में रूस की सरकार ने गठित किया था।
विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE