कोलकाता। डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड ने घोषणा की है कि एक मई को भारत आयात होने वाली रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ को कसौली के सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी से विनियामकीय मंजूरी मिल गई है।
रूसी वैक्सीन को गुरुवार (13 मई) को सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी से विनियामकीय मंजूरी मिली है। डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड के एक अधिकारी ने यहां कहा कि सीमित स्तर पर वैक्सीन को लाँच कर दिया गया है और शुक्रवार को हैदराबद में इसकी पहली खुराक दी गई। आगामी महीनों में स्पूतनिक वी की और खुराकें आयात होने की उम्मीद है।
वर्तमान में भारत आयातित इस वैक्सीन की कीमत 948 रुपए है और इस पर पांच प्रतिशत का जीएसटी भी अलग से जोड़ा गया है। आपूर्ति बढ़ने पर इसकी कीमत कम होने की संभावना है।
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड इस वैक्सीन की समय पर और सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के मद्देनजर नियामकीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारत में अपने छह विनिर्माण भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है।