Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Saand ki aankh film review - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood Saand ki aankh film review : चंद्रो और प्रकाशी के संघर्ष और सफलता की कहानी है ‘सांड की आंख’

Saand ki aankh film review : चंद्रो और प्रकाशी के संघर्ष और सफलता की कहानी है ‘सांड की आंख’

0
Saand ki aankh film review : चंद्रो और प्रकाशी के संघर्ष और सफलता की कहानी है ‘सांड की आंख’
Saand ki aankh film review
Saand ki aankh film review
Saand ki aankh film review

एंटरटेनमेंट डेक्स। एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘Saand ki aankh’ आखिरकार सिनेमाघरों पर आज रिलीज हो गई है। फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी।

स्टार कास्ट : तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, प्रकाश झा, विनीत कुमार सिंह
निर्देशक : तुषार हीरानंदानी
मूवी टाइप : Biography, Drama
अवधि : 2 घंटा 10 मिनट
रेटिंग : 3 स्टार

कहानी: चंद्रो (भूमि पेडनेकर) और प्रकाशी (तापसी पन्नू) देवरानी-जेठानी हैं, जो गांव बंधे हुए समाज को पसंद नहीं करती हैं। लेकिन दोनों उस परिस्थिति में भी खुद को ढाल लेती हैं। जब 60 साल की उम्र में चंद्रो और प्रकाशी को अपने निशानेबाजी का टैलंट पता चलता है, तो काफी हैरानी होती है। इसके बाद डॉक्टर से शूटर बने डॉक्टर यशपाल (विनीत कुमार सिंह) उनकी मदद करते हैं। इस दौरान दोनों को काफी बेइज्जती का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन दोनों का टैलंट एक दिन रन जरूर लाता है। चंद्रो और प्रकाशी के संघर्ष और सफलता की ही कहानी ‘सांड की आंख’ है।

टैक्स फ्री
फिल्म को राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दी है।