नयी दिल्ली भारत की अंडर-23 टीम में बंगलादेश के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की आगामी सीरीज़ के लिये दुष्यंत सोनी की जगह सौरभ दुबे को शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को बताया कि आशीष कपूर की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने सौरभ को टीम में शामिल किया है। इससे पहले सोनी को बंगलादेश के खिलाफ सीरीज़ के लिये अंडर-23 टीम में शामिल किया गया था लेकिन बीमारी के कारण उन्हें फिलहाल सीरीज़ से बाहर रखा गया है। विदर्भ के बायें हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ सौरभ अब सीरीज़ में उनकी जगह लेंगे।
भारत-बंगलादेश अंडर-23 टीम के बीच पांच मैचों की सीरीज़ लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित की जाएगी जिसके मैच 19 सितंबर, 21 सितंबर, 23 सितंबर, 25 सितंबर और 27 सितंबर को खेले जाने हैं।
टीम इस प्रकार है-प्रियम गर्ग(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, माधव कौशिक, बी आर शरत(विकेटकीपर), समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल(विकेटकीपर), रितविक रॉय चौधरी, कुमार सूरज, अतीत सेठ, शुभांग हेगड़े, रितिक शौकीन, सौरभ दुबे, अर्शदीप सिंह, अनंत साहा, हरप्रीत ब्रार।