पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी पुत्रवधु ऐश्वर्या राय ने सास एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर उनके साथ आज मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया।
राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव का पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ स्थानीय अदालत में तलाक का मामला चल रहा है। इसके बाद से विधायक तेजप्रताप अपनी मां 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकार आवास में नहीं रह रहे हैं जबकि ऐश्वर्या इसी आवास में रह रही हैं।
राबड़ी देवी के सरकारी बंगले से आज देर शाम रोते हुए बाहर निकलीं ऐश्वर्या ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनके पिता एवं विधायक चंद्रिका राय को लेकर पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में एक गलत पोस्टर जगह-जगह लगाया गया। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने इस संबंध में सास राबड़ी देवी से जानना चाहा कि उनके व्यक्तिगत विवाद में पिता चंद्रिका राय को क्यों घसीटा गया।
ऐश्वर्या ने बताया कि इस संबंध में पूछे जाने पर उनकी सास राबड़ी देवी ने उनकी पिटाई की और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घर से बाहर धक्का देकर निकाल दिया। तलाक के मुकदमे को लेकर सभी प्रमाण उसी मोबाइल में थे। लंबे समय से उन्हें घर में प्रताड़ित किया जा रहा है और खाना-पीना भी नहीं दिया जाता।
ऐश्वर्या को घर से धक्के देकर बाहर निकाले जाने की जानकारी मिलते ही उनके पिता चंद्रिका राय पत्नी पूनम राय के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचे। उन्होंने राबड़ी देवी पर उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से लालू परिवार ने उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया है उसका वह अब करारा जवाब देंगे।
वहीं, ऐश्वर्या की मां ने आरोप लगाया कि उनके दामाद तेजप्रताप ने अपने कार्यकर्ताओं के जरिए उनके पति चंद्रिका राय और पुत्री ऐश्वर्या पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कॉलेज में पर्चा बंटवाया था।
मामले की सूचना मिलते ही महिला थाना और सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने में लगी रही। ऐश्वर्या के पिता राय ने पुलिस को आज की हुई घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। ऐश्वर्या ने भी पुलिस को मारपीट कर घर से बाहर निकाले जाने के संबंध में बताया।
इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐश्वर्या राय की मेडिकल जांच कराई जाएगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मेडिकल जांच के बाद पुलिस लालू परिवार के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इससे पूर्व 29 सितंबर को ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था। उस समय भी पूर्व मुख्यमंत्री के आवास के बाहर जमकर हंगामा हुआ था और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय को आना पड़ा था। पुलिस हस्तक्षेप के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ऐश्वर्या को घर में रखने को तैयार हुई थीं।