Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आबूरोड स्टेशन पर साबरमती-दौलतपुर-साबरमती ट्रेन का शुभारंभ - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad आबूरोड स्टेशन पर साबरमती-दौलतपुर-साबरमती ट्रेन का शुभारंभ

आबूरोड स्टेशन पर साबरमती-दौलतपुर-साबरमती ट्रेन का शुभारंभ

0
आबूरोड स्टेशन पर साबरमती-दौलतपुर-साबरमती ट्रेन का शुभारंभ

अजमेर/आबूरोड। ट्रेन संख्या19717/18 जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर (दैनिक) तथा ट्रेन संख्या 20911/12 साबरमती-अजमेर-साबरमती (दैनिक) का विलय करते हुए साबरमती- दौलतपुर- साबरमती ट्रेन वाया आबू रोड-अजमेर-जयपुर का संचालन रेल प्रशासन ने सोमवार से प्रारंभ किया।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशिकिरण के अनुसार इस रेल सेवा का शुभारंभ 4 अप्रैल को आबू रोड स्टेशन पर दोपहर 2:30 बजे रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा जालोर सांसद देवजी मनसिंह राम पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।

समानांतर रूप से आबूरोड स्टेशन पर आमंत्रित अतिथियों विधायक रेवदर जगसीराम तथा प्रतिनिधि ब्रह्मकुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा व मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 09717 आबूरोड-अजमेर स्पेशल (एक ट्रिप) 4 अप्रैल (सोमवार) को हरी झड़ी दिखाने के पश्चात आबूरोड से प्रस्थान कर मार्ग के स्टेशन स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, नाना, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, ब्यावर ठहराव करते हुए 19.20 बजे अजमेर पहुंचेगी।

नियमित रूप से इस ट्रेन संख्या 19717/19718 साबरमती-दौलतपुर-साबरमती का संचालन 5 अप्रैल से साबरमती और दौलतपुर स्टेशनों से किया जाएगा। इस रेल सेवा के ठहराव मेहसाणा, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, नाना, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, जयपुर गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, खैरथल, रेवाड़ी, अलवर, झज्जर, रोहतक, जूलना, जिंद, उचाना, नरवाना जंक्शन,कैथल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला, चंडीगढ़, साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली), मोरिंडा, रूपनगर, आनंदपुर साहिब, नांगल डैम, ऊना हिमाचल, अम्बनंदूरा स्टेशनों पर होंगे। इस गाड़ी में 02 समान्य श्रेणी, 05 स्लीपर, 01 सेकंड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी व 2 एसएलआर सहित कुल 15 कोच होंगे।