आज इस लेख के माध्यम से हम आपको रोचक जानकारी देने वाले हैं । हर इंसान का एक अलग अलग स्वभाव होता हैं किसी का गुस्सा मासूम होता हैं तो किसी का नासूर बन रहा होता हैं । ये सब राशि के गुण व स्वभाव के अनुसार होता हैं । आज हम इन राशियों की प्रकृति के आधार पर चर्चा करते हैं इन राशियों के जातक न केवल दोस्ती बल्कि दुश्मनी को भी बड़ी शिद्दत से निभाते हैं तो आइए जानें :-
मेष राशि :- यह राशि अग्नि तत्व राशि हैं । नम्बर एक पर होने के कारण यह राशि सबसे ताकतवर मानी जाती हैं लिहाज़ा इस राशि के लोगो में अधिक ऊर्जा पाई जाती है । इस राशि पर मंगल के प्रभाव में आने के कारण इनको थोड़ा गुस्सा भी अधिक आता हैं । यदि एक बार इनको गुस्सा आ गया तो जल्दी शांत नहीं होता हैं ये अपनी बात मना कर ही रहते हैं। यह लोग जिद्दी स्वभाव के जो ठान लेते है वो करके दिखाते हैं । हर हाल में ये बदला लेते हैं इसलिए इनकी दहाड़ किसी सिंह से कम नहीं होती हैं । मगर कभी कभी गुस्सा इनके लिए भी नुकसान का कारण बन जाता है
वृश्चिक राशि :- यह राशि मंगल ग्रह की दूसरी स्वामित्व वाली हैं इस राशि के लोग गुस्सेल स्वभाव के होते हैं । ये लोग हर हाल में अपनी बात मनवाकर ही छोड़ते हैं । हर कार्य को बड़ी शिद्दत से करते हैं । एक बार मन जो ठान लिया करके दिखाते हैं । दोस्ती दुश्मनी का फर्ज हर कंडीशन में निभाते हैं ।
सिंह राशि :- इस राशि का स्वामी सूर्य हैं । इस राशि लोग सूर्य की तरह तेज़ तरार होते हैं । इनके गुस्से को शांत करना इतना आसान नहीं है । दुश्मनी की चिंगारी मन ही मन नासूर बन जाती हैं ये अपना बदला लेकर ही छोड़ते हैं । इनकी गुस्सा भी शेर की दहाड़ से कम नहीं है ।