जयपुर। राजस्थान विधानसभा के लिए आज हुए मतदान के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और राज्य के परिवहन मंत्र यूनुस खान अपना वोट अपने लिए नहीं डाल पाए।
पायलट ने आज अपना मत जयपुर के जालूपुरा स्थित मतदान केन्द्र पर डाला जबकि वह टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ा। इसी तरह खान का डीडवाना विधानसभा क्षेत्र में मत हैं और वह टोंक से पायलट के सामने चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे।
इसी तरह भाजपा छोड़कर भारत वाहिनी पार्टी बनाने वाले घनश्याम तिवाड़ी भी अपने लिए वोट नहीं डाल पाये। तिवाड़ी सांगानेर से वाहिनी के प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ा जबकि उन्होंने अपना मत सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में डाला।