जयपुर। राजस्थन में सत्तारूढ़ कांग्रेस में मचे घमासान के बीच उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने साथ 30 कांग्रेस विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए कहा है कि गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है।
सूत्रों ने बताया कि पायलट कांग्रेस की आज होने वाली बैठक में भी शामिल नहीं होंगे। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों को अपने पक्ष में करने के प्रयास शुरु कर दिए हैं। उधर तीन निर्दलीय विधायकों ने भी गहलोत के समर्थन की बात कही है।
कांग्रेस के पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे भी जयपुर पहुंच चुके हैं। पांडे ने गहलोत सरकार के अल्पमत में आने के पायलट के दावे के बारे में जानकारी होने से इन्कार किया। इस बीच कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने लगे हैं। उधर, कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरकार बचाने में जुट गए हैं।
कांग्रेस के सूत्रों ने दावा किया है कि सभी विधायक गहलोत के समर्थन में हैं तथा सरकार पूरी तरह सुरक्षित है। अजय माकन भी जयपुर पहुंच गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने भी दावा किया है कि जिन 30 विधायकों काे पायलट अपने पाले में समझ रहे हैं वह उनके नाम बताएं।
सचिन पायलट को दरकिनार किया जाना दुखद : ज्योतिरादित्य सिंधिया
अशोक गहलोत एसओजी का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं : राजेन्द्र सिंह राठौड
सचिन पायलट समर्थक विधायकों के साथ पहुंचे दिल्ली, बैकफुट पर अशोक गहलोत
एमपी में सिंधिया फार्मूले को बढ़ाते हुए भाजपा अब राजस्थान में पायलट को बना रही ढाल