Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sachin Pilot clame Priyanka to join youth with Congress - प्रियंका के आने से कांग्रेस के साथ युवा और जुड़ेंगे- सचिन पायलट - Sabguru News
होम Headlines प्रियंका के आने से कांग्रेस के साथ युवा और जुड़ेंगे- सचिन पायलट

प्रियंका के आने से कांग्रेस के साथ युवा और जुड़ेंगे- सचिन पायलट

0
प्रियंका के आने से कांग्रेस के साथ युवा और जुड़ेंगे- सचिन पायलट
Sachin Pilot clame Priyanka to join youth with Congress
Sachin Pilot clame Priyanka to join ySachin Pilot clame Priyanka to join youth with Congressouth with Congress
Sachin Pilot clame Priyanka to join youth with Congress

जयपुर । राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा लोकतांत्रिक बताते हुए दावा किया कि प्रियंका को पार्टी का महासचिव बनाने से पार्टी के साथ युवा ज्यादा से ज्यादा जुड़ेंगे।

जयपुर साहित्य उत्सव में पायलट से पूछे गये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रियंका के आने से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि प्रियंका को पार्टी महासचिव सही समय पर बनाया गया है तथा आगामी लोकसभा चुनाव में इसका असर दिखाई देगा। राजनीति में राहुल को असफल बताये जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर पायलट ने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव नतीजों ने राहुल को सही साबित किया है। अगले लोकसभा चुनाव में भी अच्छे नतीजे आयेंगे।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रियंका को राहुल के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी। पिछले चुनाव में प्रियंका ने दो लोकसभा क्षेत्रों में एक अच्छे प्रचारक के तौर पर काम किया था।

केंद्र में भाजपा सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी हो लेकिन लोकतांत्रिक संस्थाओं को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ योजना को अच्छी बताते हुए कहा कि यह योजना अच्छी है, लेकिन इसका क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अच्छे सम्बन्ध बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार चलाने में जहां श्री गहलोत का अनुभव काम आ रहा है, वहीं मुझे भी बहुत कुछ सीखने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नयी तकनीक को समझकर उसका उपयोग किया जाना चाहिए। बहुत बार गलत समझ के कारण तकनीक का सही उपयोग नहीं हो पाता जबकि नौकरी खाने वाले के रूप में माने जाना वाला कम्प्यूटर आज कई नौकरियां दे रहा है।