कोटा। राजस्थान में कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर हो रहे बवाल के बीच राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इसकी जिम्मेदारी से हम बच नहीं सकते।
पायलट ने शनिवार को कोटा में जेके लोन अस्पताल का दौरा करने के बाद कहा कि बच्चों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है। आज भी एक बच्ची की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। इतना कुछ होने के बाद भी मौतें हो रही हैं, उसके लिये कुछ तो करना ही होगा। यह कहना नाकाफी है कि पहले कितनी मौतें हुईं और अब कितनी हुई हैं, इसकी जवाबदेही हमें तय करनी पड़ेगी।
पायलट ने कहा कि इस मामले में हमारा रुख सहानुभूतिपूर्ण और संवेदनशील हो सकता था। हमें सत्ता में आये 13 महीने हो चुके हैं। पिछली सरकार के समय एक हजार बच्चों की मौत हुई, हमारे समय 900 बच्चों की, इन सबका कोई मतलब नहीं है। इस मामले में जवाबदेही तय करनी होगी।
उधर, जेके लोन में बच्चों की मौत का आंकड़ा 107 पर पहुंच गया है। पायलट शनिवार को कोटा के जेके लोन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों और अस्पताल के स्टाफ से मामले का ब्यौरा लिया। वह मृत बच्चों के परिजनों से भी मिले। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी पीड़ित परिवारों से मिलने कोटा पहुंच। अस्पताल में एम्स के चिकित्सकों का दल भी पहुंच गया है।
बताया जा रहा है कि बच्चों की मौत हायपरथर्मिया से हुई है। बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार तेजी से व्यवस्था सुधारने में जुट गई है।